पुलिस अधीक्षक पीटीएस बृजेश मिश्र देवभाषा संस्कृत पर व्याख्यान देने के लिए चयनित
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) ब्रजेश कुमार मिश्र, आईपीएस दिनांक 23 अगस्त को व्याख्यान देने के लिए नाम चयनित हुआ है। यह नाम केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, सर गंगानाथ झा परिसर, चंद्रशेखर आज़ाद पार्क प्रयागराज आयोजित होने जा रहा है।यह जानकारी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. ललित त्रिपाठी द्वारा भेजे गए अपने आमंत्रण पत्र में कहीं है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसरों तथा शोधार्थियों को अपने द्वारा दिए गए व्याख्यान के तहत सम्बोधित करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण संस्कृत सप्ताह समारोह के निमंत्रण पत्र पर खुशी जाहिर की है। पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) ब्रजेश कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजित होने वाले व्याख्यान का यह क्षण अविस्मर्णीय है तथा संस्कृत विश्वविद्यालय में देवभाषा संस्कृत पर व्याख्यान देना मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली पल होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया है।
Tags
विविध समाचार