लोधीखेडा में मीडिया संघठन के तहत हुआ पौधारोपण व सम्मान समारोह का आयोजन
लोधीखेड़ा/सौसर- पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने "एक पेड़ मां के नाम अभियान"सरकार द्वारा शुरू किया गया है| इस अभियान को माँ के नाम से जोड़ा गया है,साथ ही लक्ष्य रखा गया कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए|इसी तारतम्य में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश की लोधीखेड़ा ईकाई के तत्वावधान में पौधारोपण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम 25 अगस्त को नपं के भवन में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के पुतले पर माल्यार्पण कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई|"एक पौधा मां के नाम"कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि एसडीओपी (पुलिस)नागर साहब,लोधीखेडा थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना विरेंन्द जैस्वाल,नपं.उपाध्यक्ष नरेंन्द्र राय,सभापती दिनेश रायकवार, शैलेंन्द्र जैस्वाल,रूपेश बागडे,पार्षद प्रेमराज भागवत,श्रीमती गीता भोयर तथा *मिडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी,उपाध्यक्ष अशोक सोनी,पांर्ढुणा जिला अध्यक्ष राम ठाकरे,छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहू,उपाध्यक्ष अनूप साहू नगरउपाध्यक्ष अनिल राठौड,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अंकिता शर्मा,महासचिव रूकमणि अहिरवार,परासिया अध्यक्ष पंकज रैकवार,उमरेठ अध्यक्ष अर्जुन मरापे, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह राजपूत आबिद खान, मोनू मालवी, सतपाल , मुकेश बरखाने रमेश पाठे,समाजसेवी अनिल दुबे,लोधीखेडा इकाई अध्यक्ष भिमसेन धंतोले,वरिष्ठ पत्रकार तेजराम टेकाडे,शंकर बल्की तेजराम घाटोडे* सहित मीडिया संगठन की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ लोधीखेड़ा के बाजार चौक परिसर में पौधारोपण कीया गया|जिसके पश्चात इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार पालकराम राय तथा नगर को गौरवान्वित करने वाली छात्रां कुमारी शैली संगीत जैन,प्राची ज्ञानेश्वर भागवत,उर्वषी बारापात्रे,खणक हेडाऊ एवं सी.ए बनने पर हर्षल वासुदेव वंजारकर का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मोंमेंटम व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।वही समस्त अतिथियों और पत्रकारो को प्रमाणपत्र,डायरी,पेन वितरित किए गये|इस अवसर प्रदेशअध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है और हर एक व्यक्ति एक पौधा लगायेगां तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी,दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर सभी को एक-एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की है,उन्होंने यह भी बतायां कि मीडिया संगठन एक बड़ा संगठन हैं,जिसकी प्रदेश भर में 22 जिलो में हमारी इकाईयां हैं और सभी इकाईयों के अध्यक्ष,पदाधिकारी और सदस्य इस वृहद परिवार के अभिन्न अंग है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार तेजराम टेकाडे ने किया| इस अवसर पर विरेंन्द्र जैस्वाल,डा.अनुप जैन,श्रीकांत तिडके,माणिक कोल्हटकर,धनंजय राय,हरिश खोडणकर सहित मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के समस्त पदाधिकारी उपस्थिते थे।
Tags
विविध समाचार