अयोध्या रेप केस: पीड़ित बच्ची से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, फपक कर रो पड़े मंत्री
निषाद पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद आज अयोध्या दौरे पर पहुंचे। उन्होंने रेप पीड़िता से जिला अस्पताल में मुलाकात की। जिसके बाद मंत्री पीड़िता के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद, लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है। चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन हो रहा है। दूसरी ओर मंत्री डॉ. संजय निषाद ने रेप पीड़िता से मुलाकात की है। इस दौरान मीडिया बंधुओ से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद फपक कर रो पड़े और कहा कि वह सपा कार्यालय पर धरना देंगे।
Tags
अपराध समाचार