दशहरा मैदान में आदिवासी महारैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बिछुआ के तत्वधान मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस का महापर्व बिछुआ दशहरा मैदान में बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया। बिछुआ के आसपास क्षेत्र से आए के आदिवासी समाज का जत्था ढोल बाजे के साथ रैली के माध्यम से बिछुआ के दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रकृति शक्ति बड़ादेव पूजन से किया गया जिसमें बड़ादेव सुमरनी, सामाजिक जन चेतना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य व गोंडी गीत की रंगारंग की शानदार प्रस्तुति दी गई। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा वीर शहीद कबीर दास ऊईके के परिजनों और एमपी पीएससी में चयनित अभ्यर्थियों व प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मनित किया गया। साथ ही भोपाल के भारत नाट्यम की शानदार प्रस्तुति, बैतूल जिले से आए कलाकार ने शानदार गोंडी गीत गानों की रंगारंग प्रस्तुति दी। आदिवासी दिवस पर स्वास्थ परिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें निर्मला हॉस्पिटल, सुकून स्किन क्लीनिक के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को जॉच आंखो की जांचकर दवा वितरण की गई। साथ ही युवा पीढ़ी को रोजगार, व्यापार में विशेषयज्ञ के द्वारा जानकारी दी गई।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर बिछुआ पुलिस थाना प्रभारी गोविंद राजपूत के द्वारा मोर्चा संभाला गया। राजपूत द्वारा छिंदवाड़ा से अतिरिक्त बल बुलाकर नगर के चौंक चौराह पर बल तैनात किए गए जिससे किसी प्रकार के सांप्रदायिक दंगे न हो। कार्यक्रम का संचालन दया ऊईके के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, पाला सरयाम, विनोद मर्सकोले, धनपाल मर्सकोले, संतोष भलावी, राजकुमार मरावी, मुकेश धुर्वे, हरि पंद्रे, रामदास ऊईके परसराम ऊईके, जानीकराम सराठे, हजारों की संख्या में आदिवासी समाज उपस्थित रहा।
Tags
विविध समाचार