सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया के निर्माणाधीन लैब में भ्रष्टाचार का बोलबाला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया के निर्माणाधीन लैब में भ्रष्टाचार का बोलबाला

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया में बनाए जा रहे लैब भवन के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यूपीसीएलडीएफ कम्पनी के द्वारा काम कराया जा रहे कार्य में पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा। यही नही टाई बीम के बीचो बीच विना रिंग डाले टाई बीम तैयार कर दिया गया है। पीले ईट व बालू से जुड़ाई कर लैब भवन को तैयार किया जा रहा है। निर्माण कार्य में हो रहे अनियमितता की शिकायत पर शुक्रवार को भाजपा भदैंया मंडल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर विरोध जताया। भदैंया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लाखों रुपए की लागत से लैब भवन का निर्माण किया रहा है। ठेकेदार की ओर से नींव में पुरानी और घटियां ईंट और मानक विहीन सीमेंट-बालू का प्रयोग किया जा रहा है। ठेकेदार से सम्पर्क किया गया तो न जेई का नम्बर दिया और न ही लागत की जानकारी दी। ठेकेदारों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि आप क्या करोगे नम्बर? आप कौन होते हो नम्बर मांगने वाले, मंडल अध्यक्ष ही हो और कुछ नहीं हो। मंडल अध्यक्ष ने तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को काम के बारे में अवगत कराया। जेई को फोन कर काम के बारे में अवगत कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे भ्रष्टाचार का यह खेल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यदाई संस्था के द्वारा कराए जा रहे कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए को निर्देश दिया गया है कि जब भी कोई भाजपा का पदाधिकारी नेता काम के बारे में जानकारी करना चाहें तो उन्हें कुछ भी जानकारी न दे। वही मंडल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कहा की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। भ्रष्टाचार की कहीं भी कोई शिकायत मिलेगी तो वहां पर काम को रोकवाने के लिए निर्देश दिए जाएगा। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 आरपी सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है। काम को रोकने के लिए मेरे पास कोई अधिकार नहीं है। लखनऊ से ही ठेकेदारों को काम मिला है। जेई को को निर्माण कार्य में हो रही अनियमित के बारे में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अवगत करा रहा हूं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال