नहर के फाटक में फंसे शव को पुलिस ने कब्जे में लिया, सीओ ने मातहतो के दिए खुलासे का निर्देश
सुल्तानपुर। शिवगढ़ थाने के अंतर्गत जमुवावा हेड के निकट नहर के फाटक पर फँसी डेड बॉडी को पुलिस ने निकाला। स्थानीय निवासियों के अनुसार क्षेत्र में तेज बदबू आने पर पास जाकर देखा गया तो तकरीबन 27 वर्षीय युवक का सड़ा गला शव मिला है, नीले की रंग हाफ टीशर्ट, जीन्स में तकरीबन 330 रुपये भी मिले हैं। पहचान से सम्बंधित कोई डॉक्यूमेंट नही मिला है। मौके पर क्षेत्राधिकारी लम्भुआ ने मौके पर जाकर पड़ताल किया। उन्होंने शिवगढ़ पुलिस को खुलासे के निर्देश दिए हैं और फोटोग्राफी कर सहयोगी ईकाई को पहचान के लिए रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है। फाटक पर अन्य जानवर का भी शव फंसा है जिससे बदबू तेज हो गयी थी। साहस करके पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है।
Tags
विविध समाचार