नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड चिल्ला-चिल्ला कर विकास के खस्ता हालात को कर रहा है बयां
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 की हालत इतनी खराब है कि लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि जब से चुनाव जीतकर पार्षद से अध्यक्ष बनी है तब से तब से हमारे वार्ड में एक भी कोई काम नहीं करवाए गए।हमारे वार्डों की नालियों की सफाई बिल्कुल नहीं होती है, नालियां इतनी गंदी है कि घर के बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ वार्ड वासियों ने बताया कि हम बार-बार इनके पास राशन पर्ची बनवाने के लिए जाते हैं हां बोल देती हैं मगर बनवाती नहीं है। वार्ड नंबर 12 में कई वर्षों से निवासरत कुम्हार जिनका मूलतः धंधा मूर्ति और मिट्टी के सामान बनाना है। वह आवारा पशुओं से इतने परेशान है कि पशु उनकी बनाई गई मूर्ति तोड़ देते हैं जिन्हे उन्हें खासा नुकसान होता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल को बढ़ावा दे रहे हैं। मगर जो अपनी कई पीढी से मिट्टी का व्यवसाय बर्तन और मूर्ति बनाकर कर रहे हैं उन्हें खासा नुकसान भुगतना पड़ रहा है।वार्ड में रोड पर जगह-जगह गड्ढे हैं और रोड पूरा उखड़ चुका है जिसके कारण रोड पर गंदगी का आलम बना रहता है। इससे आने जाने वाले बच्चे बुजुर्गों को बहुत समस्या होती है।
Tags
विविध समाचार