बारिश से कच्चा मकान गिरा, घर-गृहस्थी का सामान दबा
जयसिंहपुर सुल्तानपुर। बरौंसा ग्राम सभा के डिहवा गांव निवासी बाबूलाल का रविवार की सुबह हुई जोरदार बरसात से कच्चा मकान गिरने बड़ा नुकसान हुआ है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे। बाबूलाल अपने बेटे शिवकुमार बहू व नाती नातिन के साथ कच्चे मकान में रहते थे। रविवार की सुबह बारिश में कच्चा मकान पूरा ढह गया। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था, इससे जनहानि से बच गए लेकिन गृहस्थी का पूरा सामान दबने से परिवार का बड़ा नुकसान हुआ है। बाबूलाल ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उसने बताया उसे सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। लेखपाल को फोन करके सूचना दी है। लेखपाल मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर बताया कि आपदा कोष से सहायता दिलाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार