काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
सुलतानपुर। काउंसिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह के आवाहन पर व जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में एवं जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी के संयोजन में कोर कमेटी की अगस्त माह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर एवं जिला विस्तार पर गहन विचार विमर्श हुआ तथा ज़िला व नगर के पदाधिकारी को क्षेत्रवार जिम्मेदारी भी दी गई।अलीगंज बाजार से आए बाजार प्रभारी नितिन कसौधन का कोर कमेटी ने पट्टिका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कसौधन जी ने 11 अगस्त को अलीगंज बाजार में एक भव्य रैली एवं गठन समारोह के लिए सभी पदाधिकारी को आमंत्रित किया। साथ ही साथ अश्विन वर्मा ने सक्रिय पदाधिकारियो को भी पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। ज़िला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त झंडारोहण का कार्यक्रम चौक स्थित कार्यालय पर सम्पन्न होगा। जिसका संयोजक युवाध्यक्ष शुभम जैन को नियुक्त किया गया है। इस बैठक में अरविंद द्विवेदी बृजेश खत्री विजय टंडन संतोष जायसवाल रवि सोनी हरिशंकर अग्रहरि अश्वनी वर्मा राजीव श्रीवास्तव माणिकलाल मनोज जैन अशोक दिव्या आशीष गुप्ता अंजनी जायसवाल सुधीर गुप्ता सुधीर अग्रहरि हितेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार