जिले में सड़कों को पॉट होल्स मुक्त करने के लिए विशेष मरम्मत अभियान शुरू
छिंदवाड़ा। संभागीय प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास निगम संभाग छिंदवाड़ा आशीष पटेल ने बताया कि म.प्र. शासन लोक निर्माण विभाग भोपाल के सहायक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 07 अगस्त 2024 को म.प्र. लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वर्षा ऋतु में मार्ग में होने वाले पॉट होल्स के रिपेयर के लिये विशेष मरम्मत अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया था, जिसके अंतर्गत म.प्र. सड़क विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक अविनाश लावानिया के निर्देशन में म.प्र. सड़क विकास निगम संभाग छिंदवाड़ा में सड़कों को पॉट होल्स मुक्त करने का कार्यक्रम चल रहा है। जिसका सुपरविजन मुख्य अभियंता म.प्र. सड़क विकास निगम भोपाल सुनील वर्मा एवं संभागीय प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास निगम संभाग छिंदवाड़ा श्री पटेल द्वारा किया जा रहा है। जिले में निगम के अंतर्गत पूर्ण हुई चौरई-पांजरा-चांद मार्ग लंबाई- 17.22 कि.मी., चांद-बिछुआ-खमारपानी मार्ग लंबाई- 59.30 कि.मी., रेमण्ड चौक से सांईखेड़ा मार्ग लंबाई- 11.60 कि.मी., सौंसर-मोहगांव-मोरडोंगरी मार्ग लंबाई- 29.58 कि.मी., सोनापिपरी-उमरेठ-अम्बाड़ा मार्ग लंबाई- 24.41 कि.मी., छिंदवाड़ा-तामिया-मटकुली मार्ग लंबाई-112.00 कि.मी. पर पॉट होल्स मरम्मत का कार्य संधारण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार