मीडिया संगठन मध्यप्रदेश का परासिया में धूमधाम से कार्यक्रम संपन्न
केएमबी श्रावण कामड़े
छिन्दवाड़ा। मीडिया संगठन मध्यप्रदेश की महिला पत्रकार टीम ने उमरेठ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय वार्षिक पत्रकार सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण शामिल था। कार्यक्रम में संगठन से जुड़ी सभी महिला पत्रकारों ने शिरकत की। उमरेठ के थाना और तहसील परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर संगठन की जिलाध्यक्ष अंकिता शर्मा का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, समाजसेवी नरेंद्र साहू, हरीश साहू, जिलाध्यक्ष मनेश साहू, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, थाना प्रभारी विजयराव मोहरे, वन विभाग अधिकारी माया दीदी, सरपंच, जनपद सदस्य, चांदा मेटा पार्षद राजकुमारी सरेयाम और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला पत्रकारों ने अपनी सक्रिय भूमिका का प्रदर्शन किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
Tags
विविध समाचार