छुट्टा जानवर से टकराये बाइक सवार, एक की मौत तो दूसरा गंभीर रूप से घायल
सुलतानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रूपी का पूरा पुलिस चौकी के अन्तर्गत रामगढ़ मठिया गोसाईं बस्ती के पास की घटना,काम करने गए युवक की काम न लगने पर वापस अपने घर लौट रहे दो श्रमिक छुट्टा जानवर से टकरा कर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लम्भुआ अस्पताल भेजा गया,जहाँ डॉक्टरों ने एक श्रमिक को हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं दूसरे श्रमिक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में चल रहा है। जिस घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया था उस व्यक्ति का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना स्थल पर पुलिस चौकी रूपी का पूरा के चौकी इंचार्ज कमलेश दूबे अपने हमराहियों सुनील जायसवाल, संदीप यादव, सुष्पेंद्र सिंह के साथ मौजूद रहे। मजदूरों की पहचान लम्भुआ थाना क्षेत्र के राजा पट्टी गांव के निवासी नन्हेंलाल धुरिया पुत्र सोमन धुरिया उम्र 40 वर्ष, लोटिया निवासी श्री राम गौतम पुत्र विदेशी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई।
Tags
विविध समाचार