समग्र शिक्षा अभियान के संयोजन में जनपदीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित
सुल्तानपुर। जनपद के प्रतिष्ठित राजकीय इण्टर कॉलेज सुलतानपुर में समग्र शिक्षा अभियान के संयोजन में जनपदीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बोर्ड के विद्यालयों के छात्र, छात्राओं ने अपने -अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया। जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ बविता जैन के नेतृत्व में कहानी कथन, नाटक, नौटंकी, चित्रकला, खिलौना निर्माण सहित बारह कलाओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई। निर्णायक मंडल में डा मौसमी गुप्ता, डॉ विशाल विश्वकर्मा, डॉ पंकज सिंह, डॉ दीपा द्विवेदी, डॉ मुक्ता सिंह, अंजना सिंह, सुनीता सरोज, राम संजीवन, संजय कुमार, पंकज वर्मा, आरती सिंह रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह का कुशल संचालन डॉ दीपा द्विवेदी एवं केशव प्रसाद सिंह ने किया। अंत में राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी ने सभी का आभार ज्ञापित कर प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
शिक्षा समाचार