स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार है, गोमती मित्रों की यही पुकार है

स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार है, गोमती मित्रों की यही पुकार है

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। एक कहावत चल पड़ी है कि स्वच्छता धारण करना हो या स्वच्छता का महत्व जानना हो तो किसी भी एक गोमती मित्र को आप अपना मित्र बना लें। आप अपने घर की ही नहीं अपने आसपास भी स्वच्छता के लिए प्रयास करने लगेंगे। गोमती मित्रों की स्वच्छता मुहिम की यही सफलता है कि अब जनपद में लोग उन्हें स्वच्छता प्रहरी के नाम से जानने लगे हैं और गोमती मित्रों ने भी धीरे-धीरे अपनी इस मुहिम को और धार देना शुरू कर दिया है। नगर के हर वार्ड से लोगों को अपने संगठन में सदस्य बनाना, फिर उन्हें अपने-अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करना। आरती के वक्त सीताकुंड धाम लोग पहुंचे इसके लिए प्रयास करना ताकि वहां पहुंचकर वे वहां का वातावरण देखें। सीता उपवन का भ्रमण करें। आरती के बाद मां गोमती की धारा में टिमटिमाते दीपकों का प्रकाश देखें तो स्वत: ही उनके मन में इस मुहिम से जुड़ने की ललक पैदा हो।साप्ताहिक श्रमदान के दिन तो गोमती मित्र मंडल ने वैसे भी लोगों को धाम पर बुलाना शुरू कर दिया है। रविवार साप्ताहिक श्रमदान में गोमती मित्रों के साथ आम लोगों ने भी सहभागिता की और तीन घंटे की अथक मेहनत के साथ पूरे धाम को साफ सुथरा कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने नारी शक्ति को ललही छठ की शुभकामनाएं भी प्रेषित की, श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, सेनजीत कसौधन दाऊ, अनुज प्रताप सिंह, मुन्ना सोनी, राजीव कसौधन, आलोक तिवारी, ओमप्रकाश कसौधन, मुन्ना पाठक, सुजीत कसौधन, सोनू सिंह, अर्जुन, लक्की, सूरज, अर्पित, शिवांश, यश, हर्ष, महाकाल आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال