पीएम जनमन मेगा ईवेंट की तैयारियों के शुभारंभ का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके
छिन्दवाड़ा/ 23 अगस्त 2024/ केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, दुर्गादास उईके ने आज जिले का दौरा किया ।केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके के जिले में आगमन पर सर्किट हाउस में सांसद श्री विवेक बंटी साहू, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्री मनीष खत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्पहार और पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने पी.एम. जनमन फेस-2.0 के तहत आगामी माह में आयोजित होने वाले मेगा ईवेंट की तैयारियों का प्रारंभिक शुभारंभ किया। यह मेगा ईवेंट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने श्री बादलभोई जनजातीय स्वतंत्रता संगा्रम सेनानी संग्रहालय के नवनिर्मित भवन की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की ।
संग्रहालय निर्माण पर त्रुटिरहित और उत्कृष्टता के निर्देश -समीक्षा के दौरान मंत्री श्री उईके ने सभी कार्यों को त्रुटिरहित और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय का निर्माण उत्कृष्ट होना चाहिए और किसी प्रकार की त्रुटि को तुरंत ठीक किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि संग्रहालय के निर्माण और विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, और जो भी आवश्यक वित्तीय सहायता होगी, वह केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना को सर्वोत्तम तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि यह संग्रहालय राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके।
संग्रहालय में छिन्दवाड़ा के आदिवासी इतिहास को समाहित करने के निर्देश - केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने छिन्दवाड़ा के आदिवासी समाज के इतिहास और विरासत को संग्रहालय में प्रमुखता से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को जान सकेंगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने भगवान राम और शबरी के ऐतिहासिक और पवित्र प्रसंग को संग्रहालय के हिस्से के रूप में जोड़ने का निर्देश दिया, जिससे संग्रहालय को और अधिक समृद्ध और जानकारी पूर्ण बनाया जा सके।
पीएम जनमन योजना की प्रगति पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दी गई जानकारी- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा 15 नवम्बर 2023 से अब तक पीएम जनमन के तहत जिले में किए गए कार्यों की योजनावार जानकारी मंत्री श्री उईके को प्रदान की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत लागू की गई प्रमुख योजनाओं, उनके उद्देश्यों, और उनकी वर्तमान प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए गए कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया। इसके साथ ही, जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए चल रही विभिन्न सरकारी पहलों का भी उल्लेख किया।
वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग सुरक्षा पर जागरूकता अभियान -भारतीय रिजर्व बैंक के जोनल अधिकारी श्री राम नागर द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय स्तर के छात्रों के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता की जानकारी के साथ वित्तीय साक्षरता पर भी विस्तृत जानकारी दी गई एवं वर्तमान में बैंक खातो में हो रहे फ्रॉड पर सावधानी कैसे बरती जाये इस पर विस्तृत जानकारी सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दी गई। इस कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा महाविद्यालय और शासकीय कन्या महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मंत्री श्री उईके ने आदिवासी छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी योग्यता साबित करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को गोंडी भाषा के महत्व पर भी जोर देने एवं आपस में इस पर सवांद स्थापित करने अपील की ।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, विधायक श्री कमलेश शाह, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश अंगरिया, भारतीय रिजर्व बैंक के जोनल अधिकारी श्री राम नागर,जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अजय कुमार, संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य जबलपुर श्री जी.पी.सरवटे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम, अनुसंधान अधिकारी श्री एल०आर०मीणा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री नीलेश गुप्ता,वन्या सें श्री नीजिराज सिंह, श्री टीकाराम चंद्रवंशी, श्री विजय झांझरी समेत कई जनप्रतिनिधि और जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार