सड़क दुर्घटना में चाचा की दर्दनाक मौत तो भतीजा गंभीर रूप से घायल
लंभुआ, सुल्तानपुर। कोतवाली देहात का थाना क्षेत्र के नकराही के पास मार्ग दुर्घटना में चाचा की मौत हो गई तो भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंभुआ नगर पंचायत के आदर्शनगर निवासी कमलेश सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो वही भतीजा अनिल सिंह बेहद गम्भीर है।कोतवाली देहात के नेकराही के पास हादसा हुआ। लंभुआ निवासी कमलेश सिंह अपने भतीजे अनिल सिंह के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चाचा भतीजे गंभीर रूप से चोटिल हो गई और ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश सिंह बेहद मिलनसार थे और खेती व दुग्ध व्यवसाय से परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। कमलेश सिंह के असामयिक निधन की सूचना पर जहां कस्बेवासियों में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags
विविध समाचार