भदैया के सिप्तापुर में खुलेआम आम के हरे पेड़ काट रहे हैं वन माफिया, प्रशासनिक अधिकारी मौन
सुल्तानपुर/भदैया उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के भदैया ब्लांक क्षेत्र में अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों का बजट देकर क्षेत्र को हरे पेड़ों को लगाने और क्षेत्र को हरा-भरा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।इसके बावजूद कोतवाली देहात वा वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ों कटान जोरों पर की जा रही है। भदैया क्षेत्र के बरूआ जगदीशपुर, सिप्तापुर, करोमी भटपुरवा, कुछमुछ, भदैया, पाल्हनपुर, सातनपुर में अवैध कटान जोरों पर चल रहा है। प्रतिबंधित पेड़ों पर वन माफियाओं द्वारा खुलेआम मशीन चलाने का मामला सामने आया है, लेकिन इस अवैध कटान करने वाले की तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है,खुलेआम दबंगई के बल पर जनपद के थाना क्षेत्रों में हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है.नीम, आम, महुआ जैसे पेड़ों को खुलेआम कटवाने का काम किया जा रहा है.यह निश्चित है कि बिना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से इन प्रतिबंधित पेड़ों की कटान संभव नहीं है।
Tags
विविध समाचार