विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

मछुवा कल्याण संस्थान" क़े नेतृत्व में हर्षोल्लास क़े साथ मनायीं गयी पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी जी की जयंती

मछुवा कल्याण संस्थान" क़े नेतृत्व में हर्षोल्लास क़े साथ मनायीं गयी पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी जी की जयंती

राष्ट्र गौरव वीरांगना फूलन देवी जयंती समारोह 10 अगस्त 2024
सुलतानपुर : ग्राम पंचायत सैदपुर विकास खंड कूरेभार अंतर्गत शनिवार को मछुवा कल्याण संस्थान क़े नेतृत्व में विश्व की चौथी एवं भारत की प्रथम विद्रोहिणी/क्रांतिकारी पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी क़े चित्र पर पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास क़े साथ संक्षिप्त रूप से मनायीं गयी जयंती l
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी श्री राजेश कुमार निषाद प्रधान (मदन पुर देवरार) रहे,निवेदक की भूमिका  निभायी संस्थापक हरीश चंद्र निषाद (प्रबंधक श्री राम शिक्षण संस्थान सैदपुर) एवं कार्यक्रम का संचालन : श्री राहुल निषाद ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुद्धजीवीयों द्वारा वीरांगना फूलन देवी जी क़े जीवन वृतांत एवं संघर्ष से सभी को परिचित कराया गया, जिसके फलस्वरूप सभी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्र गौरव वीरांगना फूलन जी क़े भाषण का संक्षिप्त प्रसारण भी किया गया, उनकी जीवंत आवाज सुनकर हर्षित हो उठे उपस्थित सभी लोग।
उक्त जन्मोत्सव क़े सुअवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि राजेश कुमार निषाद प्रधान ने कहा "वीरांगना फूलन देवी जी क़े जीवन संघर्षो से अन्याय क़े विरुद्ध लड़ने की हम सभी को प्रेरणा मिलती है।
संस्थान क़े अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद ने अपने विचार रखते हुये कहा कि "वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती मछुवा समुदाय क़े लिये एक बहुत महत्वपूर्ण पर्व एवं उपलब्धि है।
महा मंत्री सोनू निषाद ने भी अपने विचार साझा करते हुये कहा-"फूलन देवी का उदाहरण आज के दौर में हर उस महिला को बताना चाहिए जो पुरुष प्रधान देश में बलात्कार और हिंसा की शिकार होती हैं।
लाल बहादुर निषाद मधुबन ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मछुआ कल्याण संस्थान आज सुल्तानपुर में एक ऐसा संस्थान है जो मछुआ समुदाय के सुख दुःख में हमेशा साथ रहता है आज मछुआ कल्याण संस्थान की वजह से हमारी पत्नी  सकुशल आप सबके बीच में है
वीरांगना संघर्ष शौर्य दिवस क़े जन्मदाता अधिवक्ता नरेन्द्र निषाद ने अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करते हुये कहा कि वीरांगना फूलन आज के समय में केवल भारत देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली,वास्तविक और लोकप्रिय शख्सियत हैं वह भारत में दलितों-पिछड़ों, शोषित-पीड़ित व भारत समेत पूरे संसार की महिलाओं के लिए आदर्श और प्रेरणाश्रोत है वह शोषण तथा अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए एक सशक्त माध्यम है।
उक्त जनमोत्स्व  क़े शुभ अवसर श्री राजेश कुमार प्रधान,अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद (प्रधान) महामंत्री सोनू निषाद,अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार निषाद,संस्थापक हरीशचंद्र निषाद (प्रबंधक)डॉ प्रदीप निषाद,सनोज कुमार निषाद, अनिल कुमार निषाद, सोनू निषाद बदरुद्दीनपुर, सत्यम निषाद, रमेश निषाद निषाद कांस्ट्रक्शन, रामपियारे निषाद, शिवकुमार निषाद प्रधान निजाम पट्टी, शिवबक्स निषाद अध्यक्ष वीर एकलव्य समाज सेवा संस्थान, राजेश निषाद बरूआ उत्तरी, नागेन्द्र प्रसाद निषाद, अजय कुमार निषाद, रमेश कुमार निषाद, प्रदीप निषाद, प्रवेश कुमार निषाद ,प्रदुम्म निषाद, देवेन्द्र कुमार निषाद, गया प्रसाद निषाद, संतोष निषाद, लालबहादुर निषाद, सुरेन्द्र निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال