आगामी 13 सितंबर को संपन्न होगा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार कर्मचारी संघ का प्रांतीय चुनाव
प्रतापगढ़। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का प्रांतीय चुनाव दिनांक 13 सितंबर 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है चुनाव लखनऊ में स्थित इंदिरा भवन जवाहर भवन में होना है चुनाव के प्रचार हेतु वाजपेई पैनल के पदाधिकारी आज जनपद प्रतापगढ़ विकास भवन में आकर कर्मचारियों के साथ चुनावी चर्चा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय कुमार बाजपेई, उपाध्यक्ष प्रत्याशी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, मंत्री पद के प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह एवं राजेश काके तथा संप्रेक्षक पद के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह कर्मचारियों के बीच आगामी चुनाव के संबंध में अपने एजेंडा को रखा तथा 13 सितंबर 2024 के होने वाले चुनाव में वोट डालने के लिए लखनऊ पहुंचने के लिए अपील किया। इस अवसर पर के के सिंह, आनंद सिंह, अभय शुक्ला ,विनीत पांडे, अर्चना मौर्य, अविनाश पटेल, प्रणव सिंह, शुभम सरोज ,उपेंद्र कुमार, रामकुमार, ज्ञानवीर सिंह, कमलेश बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार