ग्रामीणों ने कलेक्टर से की ग्राम पंचायत थांवरी (बरेली) में हो रहे भारी भ्रष्टाचार की शिकायत
सिवनी। जिले के आदिवासी बहुल्य जनपद पंचायत धनोरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थांवरी (बरेली) में वर्तमान कार्यकाल में पदस्थ सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा कराए गये विकास कार्यों में की गई भारी भ्रष्टाचारी एवं अनियमिताएं होने का आरोप ग्राम पंचायत थांवरी के निवासियों द्वारा लगाया गया है एवं एक लिखित शिकायत जिला कलेक्टर सिवनी तथा जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी को दिया गया और अन्य उच्च अधिकारियों से जांच करने की मांग की है शिकायत में लेख किया गया है कि पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को राशि आवंटित की गई लेकिन कुछ हितग्राहियों के मकान नहीं बनाए गए हैं तथा धनवान एवं संपन्न व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिया गया है मनरेगा अंतर्गत तालाब कुंडा कुइया स्टाफ डेम पशु सेड शमशान भूमि में नाला साफ सफाई कोई कार्य नहीं हुआ है और सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी हाजिरी मास्टर रोल भरकर राशि का आहरण कर लिया गया है जबकि 16 अगस्त की ग्राम सभा में पंचायत का लेखा-जोखा एवं विकास कार्यों का विवरण तथा आय व्यय की जानकारी आम जनता को नहीं दी गई सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित जनों के साथ अ अभद्रता कर गाली गलौज की गई ग्राम वासियों के द्वारा आरोप लगाया गया हैऔर रोजगार सहायक की आय से अधिकअर्जित चल अचल संपत्ति की जांच इनकम टैक्स अधिकारी के द्वारा एवं सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा वर्तमान कार्यकाल में किए गए समस्त कार्यों की जांच कराई जाए और दोषियों के विरोध कार्यवाहीकरने की शिकायत जिला कलेक्टर सिवनी एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी को सोपा गया है इस मौके पर गोवर्धन भलावी ,दीप सिंह सलाम, अनिल सैयाम, सनाराम उइके और अन्य ग्राम वासी लोग उपस्थित थे।
Tags
अपराध समाचार