पुलिस एनकाउंटर में व्यस्त, तो चोरों ने चोरी कर पुलिस को फिर दी चुनौती
घर में घुसकर चोरो ने नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
सुलतानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगंज गांव मे बुधवार की रात घर मे घुसकर चोर बक्सा खेत मे उठा ले गये तथा नकदी व जेवरात की चोरी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। देहात कोतवाली के हनुमानगंज गांव में बुधवार की रात जहां पुलिस व एसटीएफ डकैतों के इनकाउंटर मे लगे थे वहीं चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने मे जुटे थे। हनुमानगंज गांव निवासी हरी प्रसाद सिंह अपने घर पर पीछे बरामदे मे स्टैंड पंखा लगाकर चारपाई पर सो रहे थे। ईंट की आठ फिट ऊंची दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे तथा कमरे का दरवाजा खोलकर लोहे का बक्सा खेत मे उठा ले गये। घर में चोरों ने सामानों पर हाथ साफ किया तथा बक्शा खेत मे ले जाकर उसको तोड़ दिया। चोरों ने बक्से में रखी 22000 नगदी तथा 12 ग्राम सोने की चैन लेकर बक्सा छोडकर चोर भाग निकले है। सुबह दरवाजा खुला होने पर इसकी जानकारी गृह स्वामी को हुई तो वह रोने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची देहात पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि घटना की जांच पडताल की जा रही है। तहरीर मिली है घटना दर्ज किया जाऐगा।
Tags
अपराध समाचार