अविनाश पटेल बनाए गए अपना दल (एस) के अयोध्या मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर।अपना दल (एस) की राष्ट्रीय "अध्यक्ष" केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री और अपना दल (एस) कार्यकारी राष्ट्रीय "अध्यक्ष" व प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री और जनपद सुल्तानपुर प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री आशीष पटेल के दिशा निर्देश पर जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल को अयोध्या मंडल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। अविनाश पटेल ने अयोध्या मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद माननीय राष्ट्रीय "अध्यक्ष" माननीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार जिलाध्यक्ष के पद पर रह कर मैं तन मन धन से पार्टी की सेवा की है। और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा मेरे ऊपर विश्वास कर के मुझे अयोध्या मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। मैं उनके इस निर्णय की कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। और मैं आगे भी इसी प्रकार पार्टी की सेवा तन मन धन से करता रहूंगा। वही अयोध्या मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अविनाश पटेल समेत उनके समर्थन में खुशी की लहर।
Tags
विविध समाचार