मीडिया संगठन द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन

मीडिया संगठन द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन

"प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी: जिले में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, 50,000 पौधे पहले ही लगाए गए"
   
मुख्य अतिथि विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने पत्रकारों को बताया समाज का आईना

केएमबी श्रावण कामड़े
 बिछुआ। मीडिया संगठन मध्य प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं प्रदेश महासचिव यूनुस कुरैशी के निर्देशानुसार, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहू के द्वारा आदेश पर छिंदवाड़ा जिले की हर तहसील अध्यक्ष की टीम के द्वारा में एक पेड़ मां के नाम'और समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बिछुआ में मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सुजीत सिंह चौधरी और विशेष अतिथि पूर्व डीएसपी सतीश मिश्रा, गयाप्रसाद सोनी, सांसद विवेक साहू के पिता समाजसेवी नरेंद्र साहू और कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश भाऊ उईके ने दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गाँव के कोटवार और अंतरराष्ट्रीय कराते में मेडल जीतने वाली छात्राएं समेत 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में पत्रकारों को समाज का आईना बताया और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मीडिया संगठन के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को शॉल, श्रीफल, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष श्रावण कामड़े, महासचिव यूनुस कुरैशी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, संभागीय मंत्री असलम खान, उपाध्यक्ष मुकेश कुरौठे और जिला महिला अध्यक्ष अंकिता शर्मासुरेंद्र सोनी, भीमसेन सतीश कापने, अशोक सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष छिंदवाड़ा, रुकमणी अहेरवार महिला पत्रकार अनुप साहू मीडिया संगठन जिला उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा शुभम नामदेव मीडिया संगठन अध्यक्ष गुड़ी अंबाड़ा मीडिय संगठन जिला उपाध्यक्ष निशा मालवी मुकेश बरखाने सच की आँखे महेश सोनी चांद पत्रिका अर्जुन मरपि (ब्लॉक उपाध्यक्ष) अजीत पांडे अध्यक्ष चौरई अजय सेन प्रेस क्लब अध्यक्ष चौरई भुजेन्द्र शर्मा चौरई मनोज माह चौरई अनिल राय चौरई गजानंद सोनी चौरई राजेश उईके चौरई, राजकुमार सोनी चंद, सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, नागेश नवरेती, राजेश उईके सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال