प्रेस क्लब में आयोजित मार्तण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का पद ग्रहण समारोह संपन्न
अंकित राय जिलाध्यक्ष व योगेश यादव बने महासचिव
कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकारों को मिला सम्मानजनक स्थान
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश मिश्र रहे मुख्य अतिथि
सुल्तानपुर। मार्तण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन का पद ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी अरुण चंद्र ने कार्यक्रम का शुरुआत किया। जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार यादव, आरटीओ नंदकुमार, एडिशनल एसपी अरुण चन्द ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने पत्रकार अंकित राय को जिला अध्यक्ष पद से मनोनीत किया, शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में संगठन का विस्तार भी किया। इस मौके पर नगर पालिका ई.ओ लालचंद ने अपने संबोधन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कही । उन्होंने जनपद के अधिकांस पत्रकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की। परियोजना निदेशक अशोक सिंह ने अपने संबोधन के जरिए पत्रकारों से संवाद किया वही उपायुक्त मनरेगा सेल' केडी गोस्वामी ने भी अपनी बातें रखीं इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजदेव बेनु शुक्ला ने अपने विचार रखें। प्रोफेसर ज्ञानेंद्र रवि ने भी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हीं को आना चाहिए जिनको सही गलत की पहचान हो। बिना पुष्टि के कभी किसी खबर को वायरल नहीं करना चाहिए ।भेंटवार्ता के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि किसी भी पत्रकार को खबर के वास्ते घबराना नही चाहिए, खबर सत्य हो तो पैर कभी पीछे नही हटाना चाहिए। इस मौके पर पत्रकार राम मूर्ति राय ने कार्यक्रम का समापन किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार इम्तियाज रिजवी, नफीस खान, विजय तिवारी, धर्मेंद्र सोनी, जितेंद्र मिश्रा समेत दर्जनों पत्रकार रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार योगेश यादव ने किया। इस मौके पर जनहित वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, राम जी विश्वकर्मा, शिवकुमार दुबे, एमडी माथुर, जेपी तिवारी, रुखसार अहमद, मोहम्मद अफसर, जावेद अख्तर, अनमोल बरनवाल, विपिन यादव, सरफराज, सत्यम चौरसिया, राजा हैदर आदि सहित काफी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार