पुलिस की रात्रि गश्त का पोल खोलती क्षेत्र में घट रहीं चोरी की वारदातें
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अभियाकला गांव के कुर्मियनवां और गोपालपुर गांव में घर के बाहर सो रहे लोगों का फायदा उठाकर चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दीवार के सहारे घर में घुसकर चोरों ने बक्सा व आलमारी का ताला तोड़कर चोर करीब 10 लाख रुपये के जेवरात वा हजारों की नगदी चुरा ले गए।सुबह जानकारी होते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली देहात के अभियाकला निवासी सफाईकर्मी सुरेंद्र तिवारी के घर बुधवार की रात चोर दीवार के सहारे छत पर पहुंचे। छत से सीढी के जरिए आंगन में आए चोरों ने कमरे में रखे लाखों के जेवरात वा नगदी पार कर दिए।सुरेंद्र के घर से दो सौ मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे कुर्मियनवां बस्ती अभिया कलां निवासी रामयश यादव के घर पिछे के रास्ते चोर दीवार से छत पर चढकर आंगन के कमरों मे घुसे। जहां दोनों के घरों से लगभग 10 लाख की चोरी हुई है। गोपालपुर गांव में चोरों ने त्रिलोकी मौर्या के घर को निशाना बनाया। इनके घर से जेवरात व 10 हजार रुपये चोरी हुए हैं। वहीं पर सुरेन्द्र तिवारी ने बताया की क़रीब 12 हजार रुपए की नगदी के साथ घर में रखे बक्से में 3 जोड़ी पायल, 1 मंगलसूत्र,1 अंगूठी, 4 सेट पैर का मीना, 9 कान का बाला, बक्सा समेत चोरों ने हाथ साफ कर दिया हैै। वहीं राम जश ने बताया मालगाड़ी जा रही थी तो उस समय कुत्ते भौंक रहे थे मैं उठा जरुर था मालगाड़ी की आड़ में मेरा घर लुट उठा करीब 20 लाख रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया देहात कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार