पनियरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत
महराजगंज। क्षेत्र अंतर्गत एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने मित्र घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार अकठिया निवासी डब्लू प्रजापति 40 वर्ष, प्रदीप 30 वर्ष, आकाश 22 वर्ष, मुजरी से पनियरा आ रहे थे, तभी अचानक से तेज रफ्तार से सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मारा जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, परिजन बिखरे लाश को देखकर बेसुध हो गए, तो वहीं स्थानीय लोगों ने ढाढ स बधाया।
Tags
अपराध समाचार