पहले ही प्रयास में किसान का बेटा वैज्ञानिक बन क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम किया रोशन
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। किसान राजपत यादव निवासी लाला का पूरवा उगईपुर पोस्ट भादा जनपद सुल्तानपुर के दो बेटी और बेटा है तीन बच्चो में बीच में जन्मे इकलौते बेटे विपिन कुमार यादव ने वैज्ञानिक बनकर क्षेत्र व जिले का किया नाम रोशन।विपिन की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई उसके बाद विपिन यादव बचपन से ही होनहार थे, उन्होंने हाई स्कूल 80% और इंटर 75%में पास किया जो की यूपी बोर्ड से किया था। 2014 से लेकर 2017 तक इंजीनियरिंग डिप्लोमा राजकीय कालेज गोंडा से किया, उसके बाद 2018 और 19 डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक से देहरादून से किया। मात्र 26 वर्ष की अवस्था में किसान के बेटे विपिन यादव ने इसरो में टेक्निशियन बी के पद पर चयन हुआ। बिपिन के बड़ी बहन की शादी हो चुकी हैं और छोटी बहन राजकीय आईटीआई पयागीपुर मे पढ़ रही है। बिपिन के बाबा का सपना था कि हमारा इकलौता नाती वैज्ञानिक बने, विपिन ने करके दिखा दिया। विपिन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक के साथ साथ अपने बाबा स्वर्गीय जगत नारायण को दिया।
Tags
विविध समाचार