एकलव्य मॉडल स्कूल घंसौर में सिंगल डॉटर्स डबल डॉटर्स क्लब कार्यक्रम आयोजित हुआ

एकलव्य मॉडल स्कूल घंसौर में सिंगल डॉटर्स डबल डॉटर्स क्लब कार्यक्रम आयोजित हुआ

केएमबी विनोद मरकाम सिवनी। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास परियोजना घँसौर द्वारा एकलव्य मॉडल स्कूल घंसौर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सिंगल डॉटर्स डबल डॉटर्स क्लब कार्यक्रम आयोजित हुआ।परियोजना अधिकारी घंसौर श्वेता जुनेजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई तथा बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत परियोजना अधिकारी जुनेजा द्वारा सिंगल डॉटर्स डबल डॉटर्स क्लब कार्यक्रम की थीम एवं उद्देश्य तथा आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा इस दिशा में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं एवं विभागीय विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई। डॉक्टर हरीश द्वारा लैंगिक समानता महिला अधिकार बाल संरक्षण अधिनियम स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी बिसेन सिंह ठाकुर, न्यायाधीश पूर्णिमा सैयाम, जनपद सदस्य गीता बकोड़े, जलसाबाई, एकलव्य आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋतुराज, अंतरा फाउंडेशन से डॉक्टर हरीश, सहित परियोजना घंसौर की समस्त पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हितग्राही बेटियों के माता-पिता एवं स्कूली छात्राओं की उपस्थिति रही। 
न्यायाधीश पूर्णिमा सैयाम एवं प्राचार्य एकलव्य विद्यालय द्वारा उपस्थित स्कूली छात्राओं को विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया गया एवं स्वयं को कैसे विभिन्न अपराधों से सचेत रखा जा सकता है, सिखाया गया। इसी क्रम में एसडीएम द्वारा भी बच्चियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए लिंगानुपात एवं फोयटीसाइड पर चर्चा की गई। अंतरा फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ परिक्षण एवं एनीमिया जैसे विषयों पर बच्चियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा लैंगिक असमानता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में बच्चियों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा रंगारंग कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली सभी बच्चियों को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में एक एवं दो बेटियो को अपनाकर परिवार नियोजन अपनाने वाली माताओ को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। मंच संचालन धर्मेंद्र उइके एवं पर्यवेक्षक आरती अवधिया और शशिबाला साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य सेक्टर पर्यवेक्षक सीमा गुलवासकर, शांति उइके, सुकवारों ताराम, अभिषेक बागेश्वर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं राजेश साहू ऑपरेटर एवं डब्ल्यूसीडी घंसौर का समस्त अमला उपस्थित रहा एवं कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال