शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। शहर मे सड़़क अतिक्रमण मुक्त कराने और जाम को झाम से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है। इसको लेकर पुलिस और नगरपालिका ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह और पुलिस के जवान सड़़क पर उतरे। पुलिस को अतिक्रमण मुक्त कराते देख दुकानदारों मे हड़़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे लगे वाहन और काउंटर पोस्टर हटाने लगे।पुलिस ने दुकान से सड़़क पर निकले काउंटर को हटवाया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगली बार की चेकिंग मे अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं कहा जायेगा।सीधा अतिक्रमणकर्ता दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा। इस दौरान पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया।इसके साथ ही दुकानदारों को आदेश दिया गया की अगली बार सड़क को अतिक्रमण किया गया तो दुकानदार पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा। पुलिस ने लगभग दर्जनों दुकानदारों का नगरपालिका द्वारा दो दो हजार रुपये का चालान कटवाया।नगर कोतवाल ने बताया की शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।अतिक्रमण करने के मामले मे पुलिस व नगरपालिका द्वारा दुकानदारों को हिदायत दिया गया की सड़क पर अतिक्रमण किया तो आगे भी जुर्माना वसूला जायेगा।
Tags
विविध समाचार