पयागीपुर के बाद बेलहरी में भी युवक को मारी गई गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी में आपसी रंजिश में युवक को लगी गोली। आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलहरी निवासी सुधांशु सिंह (25) गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया लगातार जिले में हो रही आपराधिक वारदातों से आमजन चिंतित है और पुलिसिया कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Tags
अपराध समाचार