पयागीपुर क्षेत्र में सरेशाम घटित अभय हत्याकांड के अभियुक्तों को भेजा गया जेल
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर चौकी पयागीपुर क्षेत्र में गोली मारकर अभय सिंह हत्या करनें वाले वांछित अभियुक्त आकाश सिह उर्फ बादल पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी ग्राम सोनवरसा थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष, मुकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 राम पाल यादव निवासी ग्राम सोनवरसा थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष, सत्यम यादव पुत्र मनोराम यादव निवासी ग्राम बरूई थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनावा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सत्यम यादव से एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद कारतूस .32 बोर तथा अभियुक्त मुकेश कुमार यादव से एक देशी तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ था। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार अभियुक्त गण को जेल रवाना किया गया।
Tags
अपराध समाचार