गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के फेर में खाकी पहन बना फर्जी सिपाही, अब पहुंचा जेल

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के फेर में खाकी पहन बना फर्जी सिपाही, अब पहुंचा जेल

केएमबी संवाददाता
हाथरस। जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर दुकानदारों पर रौब झाड़ते हुए धमका रहा था। अपनी गर्लफ्रेंड को भी बताया था कि यूपी पुलिस में तैनात है। पुलिस ने खाकी वर्दी पहनकर घूमे रहे युवक को पकड़ा और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पूरा मामला कोतवाली हसायन क्षेत्र के सलेमपुर चौकी पुलिस का है जहां यह सूचना मिली कि गांव सलेमपुर पर एक बुलेट सवार एक युवक खाकी वर्दी पहनकर दुकानदारों को धमकाते हुए खुद को पुलिस कर्मी बताकर उन पर रौब झाड़ रहा है।सूचना पर सलेमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज और कुछ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने जब पुलिस की वर्दी पहने हुए इस युवक से पूछताछ की, तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया। जब चौकी इंचार्ज ने उससे और गहनता से पूछताछ की। यह पूछा कि वह किस थाने में तैनात है। कहा उसकी ट्रेनिंग हुई है। वह चौकी इंचार्ज सवालों का जवाब नहीं दे सका। इस पर यह स्पष्ट हो गया कि यह युवक फर्जी पुलिसकर्मी है और बिना वजह से दुकानदारों को परेशान कर रहा था। हसायन पुलिस ने सीओ सिकंद्राराऊ को इसकी जानकारी दे दी। वहीं, सीओ सिकंदराराऊ शयन सिंह की ओर से की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रमोद निवासी जरौली हीरा सिंह, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ बताया। उसके पास से बाइक के अलावा तीन मोबाइल फोन और ब्लैक कलर का पर्स बरामद किया गया। पर्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। फर्जी पुलिस कर्मी से की गई पूछताछ में यह बात भी निकलकर सामने आई कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी यह बता रखा था कि वह यूपी पुलिस में तैनात है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को मेला श्रीदाऊजी महाराज दिखाने ले जाने वाला था। वह पुलिस की वर्दी में ही अपनी गर्लफ्रेंड को मेले में ले जाता था। इससे उसकी गर्लफ्रेंड उसे इंप्रेस होती थी। पुलिस ने इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال