अतिशीघ्र उद्यमियों की समस्याओं का होगा निस्तारण - नेहा सिंह उपायुक्त उद्योग
कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने किया स्वागत और अभिनंदन
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर।कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।
विगत माह में नेहा सिंह ने उपायुक्त ज़िला उद्योग का कार्यभार ग्रहण किया। जिसके उपरांत मंच के प्रतिनिधि मण्डल ने उनका पुष्प गुच्छ और अभिनंदन पत्र देकर स्वागत और अभिनंदन किया।
ज़िला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने मंच और उसकी उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक परिचय कराया।
इसी क्रम में नगर महामंत्री हरिशंकर गुप्ता ने जनपद के उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता को आश्वासन देते हुए कहा कि जनपद में उद्यमियों की भूमि, विद्युत, बैंक आदि समस्याओं को सम्बन्धित विभाग को अतिशीघ्र पत्र लिखकर निस्तारण कराया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी नगर अध्यक्ष रवि सोनी नगर उपाध्यक्ष अशोक दिव्या एवं राजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार