एक तरफ शहीद का शव पंचतत्व में विलीन हो रहा था तो दूसरी तरफ शहीद के घर चोरों ने किया हाथ साफ

एक तरफ शहीद का शव पंचतत्व में विलीन हो रहा था तो दूसरी तरफ शहीद के घर चोरों ने किया हाथ साफ

नवागत नगर कोतवाल को चोरों ने शर्मसार कर देने वाली घटना से दी खली चुनौती

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं अंजाम दे रहे हैं पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। नगर क्षेत्र में चोरियों की बड़ी घटनाएं हो रही है बावजूद इसके हर चौराहे पर पुलिस नदारत है। इसी कारण शर्मसार करने वाली घटना घट गई है। एक ओर एक शहीद का शव बल्दीराय थानाक्षेत्र में पंचतत्व में विलीन हो रहा था तो दूसरी ओर शहर के पांचोपिरन स्थित शहीद के घर में चोरी जैसी घटना हो गयी। वारदात जैसे ही सुर्खियों में आई, मौके पर मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गयी। यह अपराध परिजनों के लिए सदमे के डबल डोज से कम न है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में घटना क्षेत्र का मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, पीड़ित परिजनों द्वारा शहीद के शव की अंत्येष्टि पैतृक गांव बल्दीराय में हो रही थी। पीड़ित के पुत्र ने बताया कि वह गोमती विहार कालोनी पांचोपीरन का निवासी है। कल बृहस्पतिवार को मेरे पिता जी जो आर्मी मे थे। वह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे। बताया जाता है कि बिहार नालंदा जिले में सड़क दुर्घटना हुई थी। शुक्रवार को अंत्येष्टि करके जब वह लौटे तो मालूम हुआ कि लाखों के गहने, जेवर व पांच लाख के गहने चोरों ने शहर कोतवाली के पांचोपिरन क्षेत्र में उड़ा लिए। परिजन शहीद का पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान द्वारा पैतृक निवास बघौना तहसील बल्दीराय आये थे। अंत्येष्टि करके लौटे तो इस दरम्यान शहर स्थित पांचोपिरन घर मे बाहर से ताला टूट पाया गया और अज्ञात चोरो ने घर में रखे लाखों के जेवरात व नगदी उठा ले गये है। इस घटना से कागज़ पर सायरन बजाने वाली पुलिस की रात्रि गस्त के दावे पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال