डकैती कांड में पुलिसिया कार्रवाई से पीड़ित व्यापारी भरत सोनी दिखे संतुष्ट
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बीते बुधवार को नगर कोतवाली के मेजरगंज इलाके में दिन दहाड़े हुए डकैती कांड के पुलिस के खुलासे से पीड़ित व्यापारी भरत सोनी संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि जो आंशिक माल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है वह उन्हीं का है। पुलिस द्वारा अभी और माल की बरामदगी का आश्वाशन दिया जा रहा है। वही सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी सराफा का व्यवसाय करते है उन्हे शस्त्र लाइसेंस दिया जाना चाहिए। दिन दहाड़े हुई डकैती की घटना में जिलाधिकारी के न पहुंचने पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार जिलाधिकारी से फोन पर भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पर रिपोर्ट तो लगा दी जाती है लेकिन जिलाधिकारी के यहां फाइल जाकर रुक जाती है। सोमवार देर शाम हुई व्यापारियों की बैठक में हुए निर्णय के संबध में उन्होंने कहा कि अब पुनः बैठक कर व्यपरियो की सुरक्षा के मुद्दे पर रणनीति तय की जाएगी।
Tags
विविध समाचार