अखण्डनगर पुलिस ने 02 अभियुक्तो को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत 14 अक्टूबर 2024 को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा गस्त करते हुए अखण्डनगर -दसऊपुर मार्ग लोरपुर नहर पुलिया बहद ग्राम लोरपुर के पास स्थित नहर पुलिया से 02 नफर अभियुक्त रविन्द्र उर्फ अंगुरे पुत्र सुन्दर नि0ग्रा0 रायपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर, सुनील पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणि पाण्डेय नि0ग्रा0 लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से क्रमशः एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमन्चा 38 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारसुदा अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने की कार्रवाई की गई।
Tags
अपराध समाचार