पूर्व प्रधान हत्याकांड के 10 में से 9 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर
अमेठी। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में तीन दिन पहले पूर्व ग्राम प्रधान शिवनारायण सिंह की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने 10 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि मुख्य आरोपी समर बहादुर सिंह अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू कर दी है। बीते मंगलवार की सुबह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के भाई शिवनारायण सिंह खेत जा रहे थे, तभी गांव के दबंगों ने चुनावी रंजिश के चलते उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान शिवनारायण की मौत हो गई। मृतक के पुत्र बृजेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले के तूल पकड़ते ही उच्चाधिकारियों के कड़े आदेश के बाद थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र के नेतृत्व में सभी आरोपियों की तलाश में तेजी लाई गई। ताबड़तोड़ 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार आरोपियों में रवि यादव, शानू, रजनीश, मनीष, जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, गुलाब सिंह, शिव मूरत सिंह, अंकुर सिंह और राजकुमार सिंह। पकड़े गए सभी आरोपी बाजार शुकुल थाना अंतर्गत मजरे संसारपुर के देवगिरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चार डंडे और एक कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मुख्य आरोपी समर बहादुर सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। बता दें कि बुधवार को मृतक का शव जब उसके गांव पहुंचा, तो परिजनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मौके पर एसडीएम मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी और क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
Tags
अपराध समाचार