बहनोई ने रची थी सनसनीखेज लूट की साजिश, पुलिस ने दो साथियों संग दबोचा, 4 लाख रुपए किये बरामद

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

बहनोई ने रची थी सनसनीखेज लूट की साजिश, पुलिस ने दो साथियों संग दबोचा, 4 लाख रुपए किये बरामद

केएमबी ब्यूरो रामशरण यादव
बाराबंकी। हैदरगढ़ में बुधवार को दिनदहाड़े चार लाख की लूट की घटना में सक्रिय हुई पुलिस ने कुछ ही घंटों में घटना का पर्दाफाश कर दिया। बहनोई ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चार लाख रुपये भी बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बीजापुर गांव के साहेबदीन का खेत रिश्ते में बहनोई लगने वाले अमेठी जिले के शिवरतनगंज क्षेत्र निवासी राजबहादुर ने बिकवाया था। बुधवार को साहेबदीन को बिक्री के चार लाख रुपये मिले तो बहनोई के साथ मौजूद राजबहादुर ने पैसे एक कपड़े में लपेट कर बाइक की डिग्गी में रखवा दिए। बैंक के पास पहुंचते ही दो युवक रुपये लूट ले गए। मामला पुलिस के पहुंचा तो हैदरगढ़ कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने हाईवे पर नाकेबंदी करानी शुरू कर दी। पूछताछ में साहेबदीन व राजबहादुर लूट की बात कहते रहे। जांच के दौरान पुलिस को जमीन बेचने की जानकारी हुई। पुलिस को शक हो गया था कि आखिर राजबहादुर ने पैसे डिग्गी में क्यों रखवाए। कुछ ही देर में राजबहादुर से पूछताछ में पता लगा कि उसी ने अमेठी में अपने गांव के दो युवकों अमन व दिनेश से लूट कराने की साजिश रची थी। पुलिस ने दो तीन घंटे में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पैसे बरामद कर लिये। पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال