फरार चल रहे अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चश्पा, गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बालमपुर (पाठक का पुरवा ) में पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर व प्राथमिक विद्यालय पर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर दी हैं। बालमपुर, पाठक का पुरवा निवासी मनोज लोना उर्फ गौतम पुत्र बड़कन्ने काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे अभियुक्त मनोज लोना के घर उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव, उप निरीक्षक संतोष कुमार एंव हे.का. महेंद्र यादव के द्वारा पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गयी। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई। कोतवाली थाना अंतर्गत उप निरीक्षक उमेश चंद्र ने बताया कि अभियुक्त मनोज लोना के खिलाफ कोतवाली अतरौलिया आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया मगर अभियुक्त का पता नहीं चल सका इसलिए धारा 82 का नोटिस अभियुक्त की ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एंव उसके घर पर चस्पा की गयी हैं। उप निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि इसके बावजूद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार