संपूर्ण समाधान दिवस में एक साथ बैठ तीन महिला आईएएस अफसरों ने सुनीं फरियादियों की फरियादे
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर- आईएएस अफसर डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील बल्दीराय सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी के अलावा यहां एसडीएम बल्दीराय का कार्यभार देख रही आईएएस गामिनी सिंगला,बीडीओ का पदभार निभा रहीं आईएएस वैशाली ने मिलकर लोगों की फरियाद सुनी। हालांकि जिले के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अधिकारी अंकुर कौशिक किन्हीं कारणों से आज यहां नहीं जा सके।यह पहला मौका है,जब बल्दीराय तहसील में एक साथ तीन आईएएस अफसरों ने एक साथ बैठकर लोगों की फरियाद सुनी हो। वहीं तहसील दिवस में अफसरों ने एक-एक फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की शिकायतें आज प्राप्त हुई हैं उन विभागों के अधिकारी सन्दर्भित प्रकरण गम्भीरता से देखे और उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओपी चौधरी सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार