पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला
केएमबी संवाददाता
दूबेपुर सुल्तानपुर। दूबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा कानूपुर मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला का आयोजन किया गया। मेले में पशुओं का निशुल्क इलाज कर, दवा भी वितरण किया गया। पशु मेले में पशु चिकित्सा, पशु प्रजनन, बधिया करण, टीकाकरण, कृमि नाशक, लघु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन, पशुओं का इलाज किया गया। एवं पशुओं को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश वर्मा द्वारा पशुपालकों को जागरूक किया गया। डॉ वर्मा ने किसानों को बताया कि, पशुओं मे बाहरी परजीवी जैसे जू, किलनी व कुटकी अधिक पशुओं में लगते हैं। पशुओं को इन परजीवियों से बचाने के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से समय समय सलाह और दवा जरूर ले। जिससे पशुओं को अन्य बिमारियों से बचाया जा सके, बिमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालकों को और जागरूक होने कि आवश्यकता है। मौके पर प्रधान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, अनिरुद्ध यादव, हकीम उल्ला, त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, डॉ अजय सिंह, ज्ञानेंद्र वर्मा, प्रभात यादव एवं ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार