मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह ने जिलाध्यक्ष को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक कुमार कसौधन बनाये गये मंडल प्रभारी
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कौंसिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच द्वारा आयोजित शपथ एवं सम्मान ग्रहण समारोह में मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार बलदेव सिंह ने संरक्षक के रूपेश सिंह एवं सुरेश सोनी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की अपेक्षा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने एक बार फिर से जिलाध्यक्ष के रूप में उनके नाम पर विश्वास जताने के लिए काउंसिल आफ व्यापार मंच से जुड़े व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट किया और जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राजेश महेश्वरी को जिला महामंत्री, राजेंद्र जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार द्विवेदी को जिला कोषाध्यक्ष, रवि सोनी को नगर अध्यक्ष सहित अन्य पदों की घोषणा भी की। इस दौरान नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच व्यापारियों की समस्याओं से लड़ने वाला जिले का एकमात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े हर व्यापारी के लिए वह सदैव उपलब्ध रहेंगे। ऐसा प्रयास होगा कि संगठन से जुड़ा कोई भी व्यापारी कभी निराश न हो और न ही वह उपेक्षित हो। संगठन का कार्यकर्ता संगठन की रीढ होता है इसलिए कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बृजेश खत्री, राजेश महेश्वरी, राजीव श्रीवास्तव, रवि सोनी, सविता श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, राजेंद्र जयसवाल, मानिक लाल, अश्वनी वर्मा, सुधीर गुप्ता, विजय टंडन, मनोज जैन, राजकिशोर जायसवाल, मनीष साहू, नितिन गुप्ता, अमित जायसवाल, पूनम अग्रहरि, ऋषि खन्ना, शुभम जैन, जसपाल सिंह सलूजा, मनदीप सिंह, दलजीत सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार