स्थानीय पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा है अवैध खनन का कारोबार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र गोसाईगंज में पुलिस के इशारे पर इन दिनों अवैध खनन का कारोबार जोरो पर चल रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला अवैध मिट्टी खनन का सामने आया है। खनन माफिया बेखौफ होकर धरती का सीना चीर रहे हैं और पुलिस सब कुछ देखने के बाद भी अपनी आंखें बंद करके बैठी हुई है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है बल्कि सूत्रों की माने तो अवैध कारोबार करने वाले खनन माफिया सीधे थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह के संपर्क में रहते हैं और अवैध कारोबार के बदले में थानाध्यक्ष को मोटी रकम देते हैं। इसी तरह खनन माफिया भी सुविधा शुल्क देकर अवैध मिट्टी का खनन कर रहे हैं और पुलिस इन सबसे अनजान बनी हुई है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठानीपुर में दिनदहाड़े खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से लाकर गोसाईगंज बाजार में थाने से मात्र 200 मीटर दूरी पर बेच रहे हैं।स्थानीय पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है। इतना ही नही गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी खनन अवैध हरे पेड़ों के कटान से लेकर तमाम ऐसे काम हो रहे हैं जिनकी कानून इजाजत नहीं देता है।
Tags
विविध समाचार