एसडीएम गामिनी सिंगला (आईएएस) ने मां दुर्गा पट का किया अनावरण
बल्दीराय, सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बलदीराय के हलियापुर में श्री नवदुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का अनावरण बल्दीराय की उप जिलाधिकारी आईएएस गामिनी सिंगला ने किया। उपजिलाधिकारी महोदया मां दुर्गा के भब्य पांडाल पर जाकर पहले मां के पट का अनावरण किया, फिर मैया की मूर्ति की विधिवत पूजा की और आरती उतारी। पट खुलते ही पूरा क्षेत्र मां के जयकारो से गुंजायमान हो गया। तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह ने भी मां की मूर्ति की पूजा करते हुए आरती उतारी।उपजिलाधिकारी ने पट के अनावरण के पश्चात कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम पूरे क्षेत्र में चल रही है। उन्होंने सभी मां के भक्तो से अपील करते हुए कहा कि महोत्सव शांति पूर्वक मनाया जाए। कहीं भी किसी प्रकार की द्वेष भावना न बने जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो। प्रशासन सदैव आम जनमानस के साथ में है। आपकी सहभागिता भी महोत्सव को शांत बनाने में लगातार बनी रहे। उक्त अवसर पर क्षेत्र नवदुर्गा पूजा समिति हलियापुर के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह राकेश कुमार तिवारी अजय सिंह मुदित प्रताप सिंह अखन्ड प्रताप सिह धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभात सिंह इन्द्र बहादुर सिंह महेन्द्र सिंह राम जी कौशल सत्यम कौशल अनिल विश्वास सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार