ट्रक मालिक की पिटाई के मामले में सपा से हुई शिकायत कार्यवाही की मांग
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। मामला धमौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।अंकारीपुर स्थित मोरंग मंडी में दबंग दलालों ने पहले भी लगभग कई ट्रक मालिकों को मोरंग बेचने को लेकर धमका चुके है। जिसका विरोध राजिक खान द्वारा बार बार किया जा रहा था कि हमारी ट्रक की मोरंग हम लोग खुद ही बेच लेगें। इसी बात को लेकर मोरंग मंडी का विवाद जा पहुंचा धरमैतेपुर पैट्रोल टंकी, पर, ट्रक मालिक राजिक खान अपने ट्रक में डीजल डालने के लिए धरमैतेपुर पैट्रोल टंकी पर पहोंचे ही थे तभी व मोरंग की दलाली करने वाले युवक रमेश यादव, उदय राज यादव,धीरज यादव,सुनील यादव,कन्हैया यादव ,अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ धारदार लोहे की राड, लाठी डंडा लेकर पहुंचे, ट्रक मालिक राजिक खान इससे पहले कुछ समझ पाते उनको पीटने लगे।वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों की मदद और कुछ ट्रक मालिकों की वजह से ट्रक मालिक राजिक खान की जान बच सकी।दबंगों ने पुलिस के सामने जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।ट्रक यूनियन अध्यक्ष सहित तमाम लोगों ने धमौर थाने जाकर पुलिस को लिखित रुप में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी है।धमौर थाना प्रभारी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ जांचकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की यूनियन के लोगो को अश्वासन दिया है।ट्रक यूनियन अध्यक्ष ने कहा इन दबंग दलालों पर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो अपनी फरियाद लेकर संगठन के लोग पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग करेंगे। थाना अध्यक्ष धम्मौर ने कहा मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार