टीवी मुक्त ग्राम पंचायत जगदीशपुर के प्रधान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
सुल्तानपुर- बल्दीराय विकास खंड के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के प्रधान राम मनोरथ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ग्राम प्रधान राम मनोरथ को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयन्ती की बधाई देते हुये कहा कि आप सभी के प्रयासों से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद की 11 ग्राम पंचायतें टी.बी मुक्त हुई है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिस प्रकार से आपने मेहनत करके अपनी ग्राम पंचायत को क्षय रोग मुक्त किया है,उसी प्रकार से आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखते हुए अपनी ग्राम पंचायत को टी.बी मुक्त रखेंगे। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से आपको यहां पर सम्मानित किया गया है आगे आने वाले समय में आपको प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जाए।ऐसी मेरी अभिलाषा है।
Tags
विविध समाचार