पशु चिकित्सालय भदैया के सामने ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। लंभुआ थाना अंतर्गत भदैंया पशु चिकित्सालय के सामने ट्रक ने युवक को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से भदैंया गांव निवासी राजू पांडेय पुत्र जितेन्द्र पांडेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना को देखते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में इस घटना की सूचना ललम्भुआ थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लंभुआ थाने की पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उधर इस दुखद हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को प्राप्त हुई परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में मचा कोहराम मचा हुआ है।
Tags
विविध समाचार