नकाबपोश बदमाशों ने महिला को चाकू दिखाकर लाखों के माल पर किया हाथ साफ
बल्दीराय/सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पारा बाजार के पूरे मिर्जा सादुल्लापुर गांव में अंसार हुसैन पुत्र नवाब हैदर के घर शाम सात बजे तीन बदमाश मुंह पर नकाब लगाए हुए घर में घुस कर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान चार कमरों के अन्दर रखी लोहे की अलमारी के लाक़ तोड़कर पीड़ित के बहू के रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी की लूट किया। विरोध करने पर अंसार हुसैन की बहू मेहनाज पत्नी कल्बे हैदर की गर्दन पर चाकू से वार किया जिसके कारण घायल हो गई। घायल महिला का इलाज सीएससी पर कराया गया। वहीं लूटपाट के दौरान अंसार की पत्नी फूल जहां कमरे में नमाज पढ़ रही थी उनके भी गर्दन पर बदमाशों ने चाकू लगा दिया लूटपाट करने के बाद पीछे से बने दरवाजे के रास्ते से बदमाश बाहर निकल गए। जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर बल्दीराय थानाध्यक्ष आरवी सुमन, सीओ बल्दीराय सौरभ सामंत पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जाँच कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
Tags
अपराध समाचार