कुर्सी की रार में विधायक योगेश वर्मा को दिग्गज अधिवक्ता अवधेश सिंह ने मारा थप्पड़
लखीमपुर - अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव का मामला
सदर विधायक योगेश वर्मा और दिग्गज अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी तगड़ी झड़प और मारपीट ,
मारपीट में विधायक जी और उनके समर्थक पिटे
विधायक जी का कुर्ता भी फटा
पुलिस की भारी लापरवाही और नाकामी आई सामने
2 दिन से लगातार तीखी बयान बाजी और दोनों पक्षों में तलवारें खिंचे होने के बाद भी पुलिस मामले को हैंडल नहीं कर पाई और इतना बड़ा कांड हो गया
Tags
अपराध समाचार