अंग्रेजी विभाग ने एक्सटेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत जनपदीय संग्रहालय का भ्रमण किया
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा एक्सटेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत जनपदीय संग्रहालय का विद्यार्थियों को भ्रमण कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संग्रहालय की यात्रा सूचनात्मक है और अन्वेषण से परिपूर्ण है क्योंकि छात्र विभिन्न वस्तुओं का अवलोकन और अन्वेषण करते हैं जो अधिगम में उनकी रुचि को उद्दीप्त करते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो निशा सिंह ने भारत एवं जनपद के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संग्रहालय एक संस्थान है जो कलात्मक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक या वैज्ञानिक महत्व की कृतियों और अन्य वस्तुओं के संग्रह की देखभाल और प्रदर्शन करता है। संग्रहालय सांस्कृतिक रुचि की संपत्तियों को प्राप्त करते हैं, संरक्षित करते हैं, पुनर्स्थापित करते हैं, शोध करते हैं, साझा करते हैं और प्रदर्शित करते हैं।संग्रहालय इंचार्ज आशीष दुबे ने विद्यार्थियों को जनपद के इतिहास से परिचित कराया और रफ़ी अहमद किदवई एवं सरदार वल्लभभाई पटेल वीथिका का अवलोकन करवाया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रो ज्योति सक्सेना और अंग्रेजी विषय के 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार